प्रवासी मजदूरों की नही हो पाती खाने-पीने की व्यवस्था, रहने की नही है सुविधा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।14/05/2020
प्रवासी मजदूरों की नही हो पाती खाने-पीने की व्यवस्था, रहने की नही है सुविधा
जिला अस्पताल में लगी प्रवासी मजदूरों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
प्रवासी मजदूर हो रहे धूप में परेशान ।
कौशाम्बी। जनपद की गलियों में पैदल चल रहे हैं प्रवासी मजदूर। जिला प्रशासन द्वारा पैदल चलने वाले मजदूरों का नहीं किया जा रहा है कोई इंतजाम। लोगों ने बताया मुंबई से ट्रकों व पैदल चलकर जिले में प्रवासी मजदूर पहुंचे रहे है। कौशाम्बी के लगभग सभी ग्राम सभाओं मे पहुंचे हुए लोगों ने बताया कि विद्यालय में कोई इंतजाम नहीं है। वहीं जानकारी के अभाव में अलग-अलग जगह प्रवासी मजदूर परेशान हो रहे हैं।
बता दे कि अन्य प्रदेशों से कौशाम्बी जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए ओसा स्थित एम वी कॉन्वेंट स्कूल में लोगों को एकत्र किया जा रहा है । यहां से जांच कर फिर वाहन के द्वारा उनके इलाके मे भेजा जाता है और तहसील के एसडीएम द्वारा संबंधित गांव क्षेत्र में बने हुए कोरेन्टाइन सेंटरों पर रखा जा रहा है। लोगों के जांच के बाद उन्हें भेजा जाता है लेकिन जानकारी के अभाव मे लोग परेशान हो रहे हैं।
प्रवासी मजदूर बाहर से रात और दिन मे लगातार आ रहे हैं और कुछ जानकारी न होने पर वे लोग अपने-अपने गांव के स्कूलों में जा रहे हैं लेकिन वहां व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ऐसे में ग्राम प्रधानो को चाहिए कि बाहर से आने वाले लोगों को ओसा स्थित एम वी कॉन्वेंट स्कूल में पहुंचे और वहां से जांच होने के बाद संबंधित कोरेन्टाइन सेंटरों में भेजने का काम कराएं।
Comments