पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने खुद को किया आग के हवाले

प्रतीकात्मक फोटो
crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
लखनऊ।
पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने खुद को किया आग के हवाले
पारिवारिक विवाद के चलते आशियाना क्षेत्र में युवक ने खुदको आग के हवाले कर आत्महत्या कर ली. आग की लपटें इतनी तेज़ थीं की कमरे में रखी फ्रिज उसकी जद में आ गई. इस दौरान फ्रिज क़ा कम्प्रेशर ब्लास्ट हो गया.
आसपास के लोग धमाके से सहम गए. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कमरो से आग की लपटें देख पुलिस ने दमकल की गाड़ियां बुलाई जिससे आग पर काबू पाया जा सका.
दरअसल मृतक अभिषेक क़ा परिवारिक विवाद चल रहा था इसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले अभिषेक ने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने अपने परिवार और ससुराल पक्ष को ज़िम्मेदार बताया. कुछ दिन पहले मृतक अभिषेक की पत्नी की मौत होगई थी जिसके बाद परिवार ने उसे बेदखल कर दिया था.
वही घटना स्थल पर डीसीपी ईस्ट चारु निगम ने पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. डीसीपी ईस्ट ने बताया मृतक अभिषेक ने कमरे में खुद को आग लगाई थी जिसके चलते उनकी मौत होगई है. एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें परिवारिक कलह निकल कर सामने आ रही है.
Comments