परिवार से बिछड़े मासूम को पुलिस ने मिलावाया

परिवार से बिछड़े मासूम को पुलिस ने मिलावाया

PPN NEWS

मोहनलालगंज, लखनऊ।

परिवार से बिछड़े मासूम को पुलिस ने मिलावाया 


परिजनों ने दिया पुलिस को धन्यवाद


अपने परिजन के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए आया एक चार वर्षीय मासूम बालक भीड़ में परिजनों से बिछड़ गया। उसे तहसील के निकट रोता देखकर लोगों ने कस्बे की चौकी पुलिस को सूचना दी।चौकी इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद यादव व महिला उपनिरीक्षक कीर्ति सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया और उसके परिजन की तलाश शुरू कर दी।


थोड़ी देर बाद बच्चे ने महिला उपनिरीक्षक से मिले प्यार दुलार के बाद पूछताछ में अपने घर का आधा अधूरा रास्ता बताया तो पुलिस उसे लेकर कस्बे के कई स्थानों पर पहुंची तभी बच्चे ने शिवाला और स्कूल देखकर पुलिस को अपने घर जाने वाला रास्ता पहचान कर दिखाया तो पुलिस को आशा की किरण नजर आई। कस्बा इंचार्ज व महिला उपनिरीक्षक बच्चे को लेकर उसके घर पहुंचे तो परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। परिजनों ने जब बच्चे को सकुशल देखा तो उसे गले लगाने के बाद उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।


मोहनलालगंज कस्बा चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि कस्बे में रहने वाले रामलखन का चार वर्षीय पोता अपने माता-पिता के साथ रविवार की शाम को कस्बे के बाजार से खरीदारी करने के लिए आया था। जब परिजन बाजार में खरीदारी करने लगे तो अचानक मासूम राज अपना हाथ छुड़ाकर पैदल चलने के दौरान भीड़ में वह भटक गया। इसी दौरान परिजनों को जब राज के गुम होने का पता लगा तो उन्होंने उसकी हर तरफ तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। इसी दौरान तहसील गेट के निकट एक मासूम को रोता देखकर लोगों ने सूचना पुलिस को दी।


पुलिस मासूम बालक को लेकर चौकी आ गई। जहां उसे महिला उपनिरीक्षक ने प्यार दुलार दिखाकर उसे खाने-पीने की वस्तु देकर चुप कराने का प्रयास किया। बच्चे से उसके घर का पता पूछने का प्रयास किया गया। थोड़ी देर बाद मासूम बच्चे राज ने महिला उपनिरीक्षक कीर्ति सिंह को अपने घर का आधा अधूरा पता बताना शुरू किया तो पुलिस ने राहत की सांस ली और उसके बताए रास्ते पर चलकर उसके घर तक पहुंच गई।


जहां मासूम बच्चे को सकुशल देखकर उसकी दादी कृष्णावती ने दौड़कर पोते राज को गले लगा लिया।यह देख पुलिस ने राहत की सांस ली। मासूम राज को उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *