परिवार के 3 सदस्यों को बंधक बनाकर बदमाशों ने डकैती की वारदात को दिया अंजाम

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
परिवार के 3 सदस्यों को बंधक बनाकर बदमाशों ने डकैती की वारदात को दिया अंजाम
रिपोर्टर - इज़हार अहमद
06.10.2020, लखनऊ
लखनऊ के चिनहट इलाके में परिवार के 3 सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को 5 बदमाशों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है की हथियार से लैस 5 बदमाशों ने घटना को अंजाम तब दिया जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे लाखो की नगदी समेत गहने और अन्य सामान डकैत लेकर फरार हो गए। डकैती का विरोध करने पर बदमाशों के पास रहे चाक़ू से घर का मुखिया घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में जारी है ।
चिनहट के विकल्पखंड 3 में वाले फ़ूड इंस्पेक्टर उधय भान सिंह के घर बदमाशों ने भोर सुबह डाका डाल दिया। घर में भोर सुबह नींद में सोये सदस्यों को घर में घुसे बदमाशों के बारे में तब भनक लगी। जब बदमाश उन्हें बंधक बनाने उनके पास पहुंचे।
रिहायसी इलाके में घुसे डकैतों ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक घर में मौजूद सदस्यों को बाथरूम में बंधक बनाकर घर में उत्पात मचाया। हथियारों से लैस बदमाशों ने न सिर्फ उन्हें मुँह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी बल्कि विरोध करने पर चाकू से हमला भी कर दिया।
घर के सारे सामान को खंगालने के बाद अलमारी और लॉकरों में रखे तकरीबन डेढ़ लाख की नगदी समेत ढाई लाख के जेवर और कुछ कीमती सामान अपने साथ ले गए। घर में घुसे बदमाशों की तस्वीरें जिस सीसीटीवी में कैद हुई उस सीसीटीवी का डीवीआर भी बदमाश उखाड़ कर ले गए। तकरीबन 5 हथियारबंद बदमाशो ने भोर सुबह इस घटना की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए ।
खुद को बाथरूम में बंधक बने उदय भान सिंह उनकी पत्नी मनीषा सिंह और बेटे ने चादर कोलकर बाहर आये तो घटना की सूचना पुलिस महकमे को हुई। आनन् फानन में पुलिस के अफसर क्राइम टीम , स्पेशल ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच का हवाला देते हुए कई घाटों तक पीड़ित परिवार से न सिर्फ पूछताछ की बल्कि घर में साक्ष्यों को भी जुटाया। फिलहाल पुलिस इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।
Comments