पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री सलीम शेरवानी आज शामिल होंगे समाजवादी पार्टी में ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
बदायूं से 5 बार सांसद रहे कद्दावर नेता सलीम शेरवानी ने कल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात कर सपा में वापसी की अपनी मंशा जाहिर की थी जिस पर सपा सुप्रीमो ने आज पार्टी में जॉइनिंग करने के लिए उन्हें समय दिया ।
आपको बता दे 2019 का लोकसभा चुनाव सलीम शेरवानी ने बदायूं लोकसभा से कांग्रेस पार्टी से लड़ा था
पिछले पाँच बार वह बदायूं से ही संसद होते रहे है
पहली बार 1984 मे बदायूं से लोकसभा सांसद हुए थे सलीम शेरवानी उसके बाद 1996,98,99, व 2004 में सांसद बने ।
Comments