प्रधान व बीडीसी की लापरवाही आई सामने

प्रधान व बीडीसी की लापरवाही आई सामने

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

प्रधान व बीडीसी की लापरवाही आई सामने

प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा


लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सलेम मदारी (महंगुआ) प्रधान व बीडीसी की लापरवाही आई सामने। ग्राम सभा में बनी नाली की पंप टूटने से जलभराव की जैसे समस्या बनी हुई है। प्रधान व बीडीसी के द्वारा काम नहीं कराए जाने पर ग्रामीणों ने खुद उठाया बीड़ा। नाली में लगी पाइप की पुलिया जगह जगह से टूटी हुई है, जिसकी वजह से पाइप हो रही है लिक ।तो  ग्रामीणों ने खुद से पाइप को खोदकर और पाइप की साफ सफाई करके वही सीमेंट की  पुलिया को फिर से अमरनाथ बर्मा, रमेश वर्मा, रामफेर वर्मा, अमृत बर्मा, छोटेलाल बर्मा ,राजेश वर्मा, दुर्गेश वर्मा, सुरेंद्र बर्मा, दर्शन बर्मा ,फूलचंद वर्मा ने मिलकर लिक पाइप फिर से डाल दिए हैं। प्रधान जी को इस मामले को संज्ञान में लेना होगा अन्यथा आए दिन कीचड़ व जलभराव की समस्या से जूझते रहेंगे ग्राम सभा के लोग। जलभराव समस्या से आए दिन ग्राम सभा में झगड़ा लड़ाई भी होती रहती हैं। यह पूरा मामला ग्राम सभा सलेम मदारी (महंगुआ) का है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *