विभिन्न मांगों के समर्थन में प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे किसानो और पुलिस के बीच झड़प

विभिन्न मांगों के समर्थन में प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे किसानो और पुलिस के बीच झड़प

Prakash Prabhaw News

नोयडा

रिपोर्ट, विक्रम पांडेय

विभिन्न मांगों के समर्थन में प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे किसानो और पुलिस के बीच झड़प, 250  से ज्यादा गिरफ्तार किया


भारतीय किसान परिषद के बैनर तले नोएडा के 81 गांवों के किसानो ने विभिन्न मांगों के समर्थन में जब नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 कार्यालय पर धरना पहुंचे तो मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने किसानों को प्राधिकरण के गेट पर घेर लिया, और बलपूर्वक उन्हे गिरफ्तार कर बसों में भर कर करीब 250  महिला-पुरुषों को उन्हें पुलिस लाइन भेजा दिया. इस धक्का-मुक्की में एक बुजुर्ग महिला गश खाकर गिर गई.  पुलिस अधिकारियों का कहना है धारा 144 लागू है, तथा किसानों ने इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली है. इस कारण किसानों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि किसानों के नेता सुखबीर खलीफा ने कहा आंदोलन जारी रहेगा। लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


किसानो के आंदोलन को लेकर प्रशासन में कितना खौफ है इसका अंदाजा इस बार से ही लगाया जा सकता है नोएडा के किसानों के धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा के बाद से पुलिस ने किसान धरना प्रदर्शन प्राधिकरण कार्यालय पर नहीं कर सकें इसके लिए करीब 10 किलोमीटर की परिधि में पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी। सुबह से ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है। इससे पहले मंगलवार को सदरपुर, बहलोलपुर, होशियारपुर, सर्फाबाद, बरौला और गेझा सहित अन्य जगहों से कुल 39 किसान नेताओं को नोएडा पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। जबकि 200 से ज्यादा किसान नेताओं को पुलिस ने रेड नोटिस जारी किया है।

किसान नेता सुखबीर पहलवान ने कहा कि पुलिस दमनकारी नीति अपना रही है। गिरफ्तार किसानो ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन किसानों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है, पुलिस गांव-गांव जाकर किसानों को धमका रही है,  उन पर आंदोलन में हिस्सा नहीं लेने का दबाव बना रही है, उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई पुलिस से नहीं, नोएडा प्राधिकरण से है।उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसानों के हक नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से किसान संघर्ष करने के लिए विवश हैं। 

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने किसानों को बता दिया था कि जिले में धारा 144 लागू है, ऐसे भी इतनी भीड़ इकट्ठा नही किया जा सकता उसके बाद भी कुछ लोग प्राधिकरण दफ्तर के आ गए थे जिस से यहाँ आवाजाही में दिक्कतें आ रही थी जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगो को गिरफ्तार किया है, कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस पूरी तरह चौकस है, किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा, अगर कोई शांति भंग करने की कोशिश करेगा या कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *