प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पंजीकरण शुरू

प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पंजीकरण शुरू

प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पंजीकरण शुरू

पी पी एन न्यूज

फ़तेहपुर।

उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले गरीब एवं असहाय परिवार के बच्चों के पठन पाठन अभ्यास व मार्गदर्शन की सुविधा को द्रष्टिगत रखते हुए  प्रदेश शासन ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की है।

जिसका ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गया है। इच्क्षुक अभ्यर्थियों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट http/abhuday. Up. Gov .In पर अपना पंजीकरण कराना होगा।

जिनमें से कुछ अभ्यर्थियो के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 15 फरवरी को संवाद भी करेंगे।

जिसकी कोचिंग कक्षाएँ मण्डल स्तर पर बसन्त पंचमी  (16 फरवरी) से शुरू हो जाएंगी।

इस योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं सिविल सेवा परीक्षा, पी०सी०एस०, जे०ई०ई, नीट, एन० डी० ए०, सी० डी० एस०, पी० ओ०, एस० एस० सी०, बी० एड०, टी०ई०टी० समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी जो किसी भी वर्ग के हों, निः शुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

अभ्यर्थियों को सहजता के साथ गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री मिल सके इसके लिये ई लर्निंग कन्टेन्ट प्लेटफॉर्म बनाया गया है।

इस प्लेटफार्म पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा परीक्षा की तैयारी से सम्बंधित टिप्स, सामग्री, पुस्तकों, आदि से सम्बंधित वीडियो अपलोड होगा।

और लाइव सेशन व सेमिनार भी होंगे।

ई लर्निंग प्लेटफार्म पर छात्र छात्राएं अपनी जिज्ञासाएं व प्रश्न भी सबमिट कर सकेंगे।

पंजीकृत अभ्यर्थी ई लर्निंग प्लेटफार्म पर सवाल भी पूँछ सकेंगे। जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित विषय वस्तु सामग्री व क्यूरेटिव कन्टेनमेट उपलब्ध होगा।जिसके लिये ख्याति प्राप्त संस्थाओं की सामग्री एकत्र की जा रही है।

प्रदेश स्तर पर इस योजना के लिये उ०प्र०शासन एवं प्रबंध अकादमी (लखनऊ) उपाम सचिवालय के रूप में कार्य करेगी। इस कार्यक्रम के सफल संचालन की पूरी जिम्मेदारी (उपाम) की होगी।

इस योजना के अंतर्गत बजट का आवंटन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।

उपरोक्त सभी जानकारियां शासन से आई प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी ने पत्रकारों के साथ साझा की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *