प्राथमिक विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित

ppn news
रायबरेली
प्राथमिक विद्यालय रामपुर सुदौली में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित
बछरावां रायबरेली -- बछरावां विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय रामपुर सुदौली में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह खंड शिक्षा अधिकारी पद्म शेखर मौर्य की अध्यक्षता में व विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव के कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया।
जिसमें न्याय पंचायत रामपुर सुदौली में वर्षों पुराने सेवानिवृत्त व गत वर्षों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को माल्यार्पण, अंगवस्त्र, मिष्ठान व स्मृति चिन्ह अर्पित करके सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक कई वर्षों के बाद एक दूसरे से मिलकर भाव विभोर हो गए। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव की अनूठी पहल की सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भूरि भूरि प्रशंसा भी की।
वही कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शुक्ला ने की। वहीं इसके साथ ही साथ संपूर्ण विकास खंड में शिक्षा की अखंड ज्योति को अक्षुण्य बनाए रखने वाले खंड शिक्षा अधिकारी पद्म शेखर मौर्य ने बताया कि शिक्षक सदैव समाज को सतमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
सेवानिवृत्त के बाद भी छात्र व समाज उनसे ज्ञान की प्राप्ति करते हैं। वही खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव के कुशल आयोजन की सराहना भी की। वही इस मौके पर रामचंद्र यादव, रजनी त्रिपाठी, इंदु मिश्रा, दुर्योधन यादव, सुंदरलाल, राम लखन यादव, राम लखन मिश्रा, त्रिभुवन नाथ दीक्षित, नीलम त्रिपाठी, रमाशंकर, सोनी, दिनेश कुमार, दीपक पांडे, अमित चौधरी, ज्योति माली, संतोषी, अर्चना श्रीवास्तव, छाया यादव, पूनम, रुद्र यादव, सुषमा यादव, उमेश चंद्र (विशेष शिक्षक), प्रीति, अंजू गुप्ता व संतलाल सहित सैकड़ों शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments