प्रतापगढ़: ट्रक और स्कॉर्पियो की सीधी भिड़ंत, नौ लोगों की मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 5 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
प्रतापगढ़: ट्रक और स्कॉर्पियो की सीधी भिड़ंत, नौ लोगों की मौत
प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में में शुक्रवार की भोर में ट्रक और स्कॉर्पियो की सीधी भिड़ंत में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच पुरुष, तीन महिलाएं एक बालक शामिल है। इनके साथ के एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। ये सभी स्कॉर्पियो से हरियाणा से बिहार जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक यह लोग बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। शवों को स्कॉर्पियो से काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में सुबह ट्रक और हरियाणा से बिहार जा रही स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास रहने वालों की नींद टूटी और वह घटनास्थल की ओर भागे। वहां का नजारा देख लोग दहल गए। स्कार्पियो पूरी तरह से ट्रक के अंदर घुसी थी और उसमें सवारों की चीख-पुकार मची थी। इसी बीच सूचना पाकर वहां नवाबगंज पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार गैस कटर आदि से स्कार्पियो की बॉडी को काट रही है। अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। फिलहाल मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है। अंदर फंसे लोगों कोमें कोई है जिसमें से कि अभी तीन शव स्कॉर्पियो काटकर बाहर निकाला जा चुका है बाकी फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments