कई गांव में टिड्डीयो का कहर , किसान हुए परेशान

कई गांव में टिड्डीयो का कहर , किसान हुए परेशान

Prakash Prabhaw News

प्रतापगढ़ में कई गांव में टिड्डीयो का कहेर किसान हुए परेशान

प्रतापगढ़। कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है,देश में  संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है ऐसे में टिड्डियों का अचानक आक्रमण होना खतरे से खाली नहीं है । प्रतापगढ़ लक्ष्मणपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर कैलहा में भी टिड्डीयो का कहर किसानों के खेतों का हुआ बुरा हाल।

शाम 6:00 बजे के करीब पहुंचा टिड्डी का झुंड।   कई राज्यों में  टिड्डीया पहुंच रहीं हैं, किसानों की पूरी तरह से खेती को कर रही है नष्ट । येसे में ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा, धनीपुर शमशेर गंज लक्ष्मणपुर के कई गांव  में इनकी संख्या हजारों नहीं लाखों नहीं करोड़ों नहीं मिलियन में देखी  गई। किसानों के खेतों को कर रही हैं बर्बाद।

सोनू बर्मा रामचंद्र वर्मा अशोक शर्मा रामप्यारे बर्मा प्रदीप बर्मा वह गांव के कई लोग मिलकर खेतों में थाली ताली बजा कर टिड्डीयो को खेत से बाहर करने में जुटे रहे। अभी छुट्टियों का इतनी संख्या में  होने से पसीने छूट गए।

आपको बता दें कि इस समय प्रतापगढ़ के किसान अपने खेतों में  उर्द, और विभिन्न सब्जियों के साथ-साथ धान की बेरन भी किसान डाले रखे हैं जिसे पुरी तरह से कर रही है बर्बाद।  टिड्डीयो के झुंड को जीतेंद्र कुमार वर्मा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार खुद मौजूद रहकर अपने मोबाइल के माध्यम से टिड्डी के तस्वीर को कैद किया।


प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *