आवास के लिए भटक रहा दिव्यांग दंपति, दयनीय हालात में गुजर बसर कर रहे जिंदगी

आवास के लिए भटक रहा दिव्यांग दंपति,  दयनीय हालात में गुजर बसर कर रहे जिंदगी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

आवास के लिए भटक रहा दिव्यांग दंपति, दयनीय हालात में गुजर बसर कर रहे जिंदगी 

सगरा सुन्दरपुर /प्रतापगढ़ 

लालगंज रिपोटर राहुल मिश्रा

देश की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना द्वारा गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलायी जा रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी गरीब हैं, जिन्हें आवेदन के बावजूद आवास नहीं मिल सका है। विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम के प्रेम धर पट्टी  निवासी वीरेंद्र पांडेय सुत स्वर्गीय कमलकांत पांडेय दिव्यांग है जो घर पर ही रहकर खेती बारी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है इनका कच्चा मकान हर साल बारिश में गिरता रहा जो अब खंडहर बन चुका है इसके बाद भी इनको सरकार की योजनाओ का कोई भी लाभ नहीं मिल सका है । 

इनका पूरा परिवार भारी बरसात के बीच बच्चो के साथ पन्नी और सरपत डालकर रहने को मजबूर है जबकि  शासन द्वारा हर वर्ष प्रधानमंत्री आवास में दिव्यांग व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर सरकारी सुविधाओ की बात होती है  दिव्यांग ने प्रधानमंत्री आवास के लिए कई  बार आवेदन किया, पर अभी तक आवास नहीं मिल सका है ।

ये जनपद का पहला मामला नहीं है अभी कुछ दिन पहले विहार ब्लॉक के पुवासी ग्राम सभा के बदली का पुरवा की रहने वाली दिव्यांग महिला को प्रधानमंत्री आवास न मिलने की आवाज़ परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने उठाकर पूरे जनपद में  आवासहीन दिव्यांग व्यक्तियों को वरीयता के क्रम में आवास दिलाए जाने और दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की मांग की थी।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *