प्रीतम नगर एमआईजी कॉलोनी में किराए पर रहने वाली

प्रीतम नगर एमआईजी कॉलोनी में किराए पर रहने वाली
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
एक महिला जो कि कई दिनों से फतेहपुर में फसी हुई थी,जो कल रात प्रीतम नगर वापस आई हैं जिनकी आज सुबह अचानक स्वास्थ्य थोड़ा खराब होने से इसकी सूचना प्रीतम नगर के पार्षद जी को हुई उसके पश्चात पार्षद जी ने सिविल डिफेंस के शैलेंद्र कुशवाहा को सूचना दी, सूचना मिलते शैलेंद्र कुशवाहा अपनी टीम के साथ जाकर बाहर से आई हुई महिला की पूरी जानकारी ली और प्रयागराज कोरोना कंट्रोल रूम को फोन करके इसकी सूचना दी, सूचना देने के कुछ घंटों के अंदर डॉक्टर टीम आ गई तब पार्षद जी और शैलेंद्र कुशवाहा ,विष्णु जैन डॉक्टर टीम के साथ जाक र इस महिला की जांच करवाई और उनको 14 दिन के लिए डॉक्टर द्वारा घर में क्वॉरेंटाइन रहने को कहा गया।
राहुल यादव पिपरी
Comments