प्रतिबंधित पॉलीथीन का ई.ओ. ने किया निरीक्षण,मचा हड़कंप

प्रतिबंधित पॉलीथीन का ई.ओ. ने किया निरीक्षण,मचा हड़कंप

पी पी एन न्यूज

प्रतिबंधित पॉलीथीन का ई.ओ. ने किया निरीक्षण,मचा हड़कंप

पी.एम्.निधि योजना से लाभ पाने हेतु किया गया प्रेरित

(कमलेन्द्र सिंह)

बिंदकी/फतेहपुर

प्रतिबंधित पॉलीथीन पर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह ने नगर के दुकानदारों का निरीक्षण किया जिसके चलते दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण न करने व प्रधानमंत्री निधि योजना के अंतर्गत ठेला कुमचे आदि को दस हजार रुपए तक ऋण लेने के लिए प्रेरित किया।

रविवार को अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला एवम् अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ दुकानदारों के यहां पहुंचकर पॉलीथीन की रोकथाम व अतिक्रमण न फैलाने के लिए हिदायत दिया। उन्होंने तहसील मार्ग, एन. आई. सी. मार्ग सहित अन्य प्रमुख मार्गों में सैकड़ों दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों को बताया गया कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण न करें जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना किया जाएगा और उनका अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। कहा कि कोई भी पॉलीथीन में सामान न दे अन्यथा ऐसा करते पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

 उन्होंने कहा कि पालिका परिषद से प्रधानमंत्री योजना के तहत दस हजार तक का ऋण लेकर निश्चित रूप से छोटे दुकानदार अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर पालिका के सफाई निरीक्षक राजेंद्र सिह, राजस्व निरीक्षक रवींद्र कुमार सोनकर, रामकरण यादव, शिरीष दुबे उर्फ टोना, धर्मेंद्र यादव, गिरीश पांडेय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *