प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर बाइक से जा रहा युवक मौके से हुआ फरार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
चायल कौशाम्बी।
प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर बाइक से जा रहा युवक मौके से हुआ फरार
सराय अकिल थाना अंतर्गत धारूपुर गांव के बाहर एक युवक प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान मवेशी से टकराकर वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। हादसे में बाइक की डिग्गी और पीछे बंधे प्रतिबंधित मांस सड़क पर गिरकर बिखर गए। राहगीरों को आता देख जल्दबाजी में तस्कर मांस के साथ बोरी में बंधा तराजू, चापड़ छोड़ मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी तिल्हापुर ने प्रतिबंधित मांस को गड्ढा कराकर दबवा दिया। जानकारी मिलने के बाद विश्व हिन्दू परिषद के जिला संगठन मंत्री विनय कुमार कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। विरोध करने के बाद चौकी प्रभारी अभिलाष तिवारी ने गड्ढे से मांस निकलवा कर जांच के लिए भेजा। संगठन के दबाव में पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Comments