प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

प्रतिभाशाली  छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

PPN NEWS

19/08/2820

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा

प्रतिभाशाली  छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

लालगंज । सावित्री शैक्षणिक एवं समाज कल्याण समिति द्वारा सगरा  सुन्दर पुर बाजार के शुक्ला मार्केट मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे हाई स्कूल और इंटर मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले ब्लॉक के तीन दर्जन से अधिक बच्चो को समाज सेवी संजय शुक्ल ने  माल्यार्पण कर टिफिन बॉक्स,पानी का बोतलऔर सम्मान पत्र  देकर सम्मानित किया इस अवसर उन्होने कहा की बच्चो को सम्मानित करने से उनका हौसला बढता है और उनमे पढ़ाई  के प्रति  रुचिऔर बढती है ।

प्रधान हन्डौर मनोज सिंह ने कहा की हौसला-अफजाई के लिये  सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें अपने भविष्य को लेकर कुछ और ही सजग हो जाते है । इसके पूर्व सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया और कवि सुरेश व्योम, हरिवंश शुक्ल शौर्य,राधेश पांडेय , उत्कर्ष राज, रवि कान्त कुंदन  ने अपनी रचनाओ से शमा  बान्ध दिया ।

कार्यक्रम  मे समाज  मे उत्कृष्ट  कार्य करने वाले लोगों में   भागवत पीठ विदेह आश्रम के महंत विदेहा नंद  जी महाराज,परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  प्रदीप शुक्ल,अनिल पांडेय,विवेक पाण्डेय,पण्डित जे के शुक्ल, आर पी वर्मा पत्रकार संजीव तिवारी  का अन्ग वस्त्रम और स्मृति  चिन्ह से सम्मानित किया गया ।

संचालन आयोजक अनूप त्रिपाठी अध्यक्षता राधेश पांडेय ने किया ।इस मौके पर  ग्राम प्रधान डांड़ी अनिल तिवारी,कृष्ण देव शुक्ल , रमेश पांडेय, वीरु सिंह,शिवम त्रिपाठी ,राहुल मिश्र,राजेश मिश्र,नान बाबू शुक्ल ,संदीप त्रिपाठी ,मोहित ,राज कुमार द्विवेदी ,आशीष त्रिपाठी,हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष धीरज मिश्र सहित क्षेत्र के दर्जनो लोग मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *