प्रॉपर्टी के लालच में दबंग पड़ोसी ने वृद्ध महिला को बनाया बंधक

प्रॉपर्टी के लालच में दबंग पड़ोसी ने वृद्ध महिला को बनाया बंधक

prakash prabhaw news

प्रॉपर्टी के लालच में दबंग पड़ोसी ने वृद्ध महिला को बनाया बंधक

शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में एक दबंग युवक ने तालिबानी हुकूमत अपनाते हुए एक वृद्ध महिला को उसके ही मकान में एक साल से बना रखा था. बंधक वृद्ध महिला के पति की मौत के बाद पड़ोस में रह रहे दबंग युवक भगवान दास ने प्रोपर्टी के लालच में आकर वृद्ध महिला को एक साल से बना रखा था. बंधक वृद्ध महिला के परिजनों को पड़ोसियों द्वारा खबर लगने से हुआ खुलासा जिसके बाद परिजनों ने वृद्ध महिला के बंधक बनाए जाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने दरवाजा खुलबाकर बृद्ध महिला को आजाद कराया,  वहीं काफ़ी समय से भूंखी प्यासी वृद्ध महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

मामला थाना सदर बाज़ार इलाके के चौकी अश्पाक नगर का है जहाँ प्रॉपर्टी के लालच में 1 साल से महिला के ही मकान में वृद्ध महिला को कैद कर पड़ोसी युवक रखता था.  पीड़ित वृद्ध महिला के पति की लगभग 1 साल पहले हुई थी संदिग्ध अवस्था में ट्रेन से कट कर मौत हो गयी थी. एसपी एस आनंद ने अशफाक नगर चौकी प्रभारी व स्टाफ को सराहनीय कार्य करने पर ₹2000/ का दिया इनाम क्योंकि अशफ़ाक नगर चौकी प्रभारी की सक्रियता से वृद्ध महिला की बची जान ।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *