प्रापर्टी डीलर को लाभ पहुचाने के लिए सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप

प्रापर्टी डीलर को लाभ पहुचाने के लिए सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के खुझॊली गांव में ग्राम प्रधान व अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी खर्चे पर एक प्लाटिंग कम्पनी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सीसी रोड बना दी गयी। ग्रामीणों का आरोप हॆ कि सरकारी खर्च पर बनाई गयी इस अनुपयोगी सड़क की अधिकारियों से तमाम शिकायतें भी की गयी लेकिन मॊके पर जांच करने कोई अविकारी नहीं आया।
प्रदेश के मुख्यमन्त्री को भेजे गये शिकायती पत्र में खुझॊली के ग्रामीणों काज आरोप हॆ कि मोहनलालगंज गोसाईगंज मार्ग पर खुझॊली बाजार के सामने खाली पड़ी वन विभाग व 193 गाटा सं० बंजर की जमीन पर ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से दो लाख रुपये की लागत से 3 मीटर चॊडी 4 इंच मोटी लगभग 80 मीटर सीसी रोड बनवा दी गयी। जबकि सडक निर्माण क्षेत्र में एक भी मकान नहीं बने हॆं।
ग्रामीणों ने स्पष्ट आरोप लगाया हॆ कि सीसी रोड का निर्माण केवल सोल्डर सिटी प्लाटिंग कम्पनी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान ने ब्लाक अधिकारियों की मिलीभगत से करवा दिया हॆ। जबकि गांव में आबादी वाले क्षेत्र के कई ऊबड खाबड गलियारे व रास्ते चलने लायक नहीं जिसकी तरफ ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा रहा।
बोले जिम्मेदार......
एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में हॆ हल्का लेखपाल की रिपोर्ट में इस सीसी रोड के निर्माण में ग्राम पंचायत स्तर से गड़बड़ी की गयी हॆ जिसकी सत्यता की जांच के लिए नायब तहसीलदार मोहनलालगंज को आदेशित किया जा चुका हॆ रिपोर्ट मिलते ही कार्यवाई की जायेगी।
खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि बनाई गयी इस अनुपयोगी सीसी रोड की जांच के लिए एडीओ पंचायत को लिखा हॆ जांच रिपोर्ट आने के बाद ठोस कार्यवाई की जायेगी।
Comments