सीबीएससी बोर्ड के हाईस्कूल परिणाम में मेहता कॉलेज के शत-प्रतिशत छात्र हुए पास
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 16 July, 2020 00:30
- 1026

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 15/07/2020
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददता)
सीबीएससी बोर्ड के हाईस्कूल परिणाम में मेहता कॉलेज के शत-प्रतिशत छात्र हुए पास
कौशाम्बी। सीबीएससी बोर्ड के क्लास 10वीं के परीक्षा परिणाम में फिर भवन्स मेहता विधाश्रम के छात्रों ने बाजी मार दी है इस विद्यालय के छात्रों ने सीबीएससी बोर्ड के परिणाम आने के बाद विद्यालय का नाम रोशन कर दिया है बीते चार दशक से यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है सीबीएसई बोर्ड के cbsc10वी का परीक्षा फल में इंटरमीडिएट में जहां शत प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे वही हाई स्कूल में भी शत प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिसमे 69 छात्र प्रथम आये
सीबीएससी बोर्ड के परीक्षा फल के मुताबिक तसनीम नाज़ ने 91% अंक प्राप्त किया है
प्रियांशी सिंह ने 89.4% अंक प्राप्त किया है
दीपक पाल ने 88.8% अंक प्राप्त किया है
नितिन तिवारी ने 86.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है इसी तरह शिखा पांडेय ने 85.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम टॉप विद्यालयों में शामिल किया है
भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के प्रिंसिपल संजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी छात्रों के उज्जल भविष्य की कामना करते हुए मिष्ठान वितरित किया सीबीएससी बोर्ड के परीक्षा में अच्छे परिणाम आने पर यहां छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को बधाई दी है वहीं अभिभावकों ने भी बच्चों को बधाई दी है।
Comments