पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से हुई हत्या

पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से हुई हत्या

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

लखनऊ

पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से हुई हत्या 


लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र कस्बा चौकी के अंतर्गत धारदार हथियार से की गई हत्या से मचा हड़कंप आपको बता दें ताजा मामला काकोरी क्षेत्र का है जहां पर एक वक्त की धार हथियार से की गई हत्या

 

  • मुवावजे की मांग व सरकारी नौकरी को लेकर नहीं किया दाह संस्कार,
  • पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने परिजन,
  • पीएम के बाद गांव के बाहर किया हंगामा,


लखनऊ।काकोरी के बिगहू गांव निवासी किसान राम शंकर यादव उम्र 55 वर्ष की गांव में पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।ग्रामीणों द्वारा हत्या की सूचना पुलिस को दिए जाने पर एसीपी काकोरी,कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी से घर भेज दिया गया।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी।कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


एसीपी ने बताया कि मृतक रामशंकर यादव काकोरी के बिगहू गांव का निवासी है।जिसकी लाठी ब बाके से हत्या की गई है।


मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।मौके पर मिले सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है।युवक के सर पर शॉट इंजरी का निशान मिला है।


मृतक की बेटी सुष्मिता 20 के सर में भी गहरी चोट है।मृतक के भाई रामसेवक 53 वर्ष को भी चोटें आई है।पुलिस को हत्यारों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है।जिसके आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार और काकोरी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली।


एसीपी अनिध्य विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मृतक के बेटे शिवम यादव की तहरीर पर पर आदेश यादव, धीरज यादव, बीरू यादव,प्रियांशु सिंह के विरुद्ध धारा 302,307,323,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।आरोपियों की तलाश में लगातार तार दबिश दी जा रही है।कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक का शव गांव बिगहूं पहुंचा तो परिजनों ने गांव के बाहर नहर की पुलिया पर रोक कर हंगामा करने लगे।एसीपी काकोरी अनिध्य विक्रम सिंह ने समझाने का काफी प्रयास किया।लेकिन परिजन अंतिम संस्कार के लिए नहीं तैयार हुए।शाम को डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को काफी समझाया,तब जाकर परिजन सुबह अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।लेकिन उसके बाद शाम करीब 7:30 बजे पुलिस को चकमा देकर परिजन घर के पीछे से मृतक का शव निकाल कर हरदोई रोड जाम करने के लिए निकल लिए।जानकारी होते ही पुलिस ने बिगहूं रोड पर नहर की पुलिया पर परिजनों की रोक लिया।


मृतक के परिजनों की मांग

मृतक की पत्नी शकुंतला ने पुलिस के समक्ष मांग रखी।कि उसकी दोनों अविवाहित बेटियों की शादी की व्यवस्था की जाए।बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके मकान को गिरकर ध्वस्त किया जाए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *