पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

धाता सी एच सी में तैनात चिकित्सकों के ड्यूटी से नदारद रहने से नहीं हो सका घायलों का उपचार

पी पी एन न्यूज

रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह

खागा/ फतेहपुर।

धाता कस्बे स्थित सोनारी रोड में शुक्रवार को पुरानी रंजिश ( जमीनी) विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। 

जिनमें दोनो पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस की सहायता से कस्बे स्थित सी एच सी पहुँचाया। किन्तु वहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों के नदारद रहने के कारण घायलों का उपचार नहीं हो सका। जिन्हें ड्यूटी में तैनात अन्य कर्मियों ने मरहम पट्टी करने के बाद हरदो अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार कस्बे के सोनारी रोड निवासी हीरालाल का उसके पड़ोसी गरुड़ तिवारी से पुरानी किसी रंजिश ( जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी। धीरे धीरे विवाद इस कदर बढ़ा की कहा सुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। दोनों ओर से लाठी डण्डे और ईंट पत्थर चलने लगे।

जिसमें एक पक्ष से कुंती देवी पत्नी हीरालाल 65 वर्षीय, आशा देवी पत्नी राजकुमार, नीलम देवी पत्नी शिव प्रकाश सोनी, ओम प्रकाश पुत्र हीरा लाल व दूसरे पक्ष से गरुड़ तिवारी पुत्र अशोक तिवारी गम्भीर रूप से घायल हो गये।

ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस की सहायता से कस्बे स्थित सी एच सी पहुँचाया। 

किन्तु वहाँ ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों के ड्यूटी से नदारद रहने के चलते किसी भी घायल का उपचार नहीं हो सका।

जिन्हें ड्यूटी में तैनात अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने मरहम पट्टी करने के बाद हरदो अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।

जहाँ चिकित्सकों ने सभी घायलों की चिन्ता जनक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।

जहाँ समाचार लिखे जाने तक सभी की हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई थी।

मामले के बावत धाता थानाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दोनो पक्षों से दी हुई तहरीर के आधार पर लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में नामजद मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है। जिसमे एक पक्ष से तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *