प्रमुख सचिव ने किया खखरेडू पी एच सी का निरीक्षण

प्रमुख सचिव ने किया खखरेडू पी एच सी का निरीक्षण

प्रमुख सचिव ने किया खखरेडू पी एच सी का निरीक्षण



*पी पी एन न्यूज*



*(कमलेन्द्र सिंह)*


खागा/ फतेहपर 

शासन की मंशानुसार आवाम को दी जाने वाली चिकित्सीय सुविधा की जमीनी हकीकत को परखने के लिये गुरुवार को प्रमुख सचिव कृषि उत्तपादन आयुक्त शाखा व नोडल अधिकारी कोविड19 फतेहपर नरेन्द्र प्रशाद पाण्डेय ने विजयीपुर परिक्षेत्र चिकित्सा प्रभारी बृजेश पाण्डेय की संयुक्त टीम के साथ खखरेडू पी एच सी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिसमें निरीक्षण टीम ने अस्पताल परिसर समेत सभी वार्डों समेत चिकित्सीय कक्षों एवम स्टॉक रूम की साफ सफाई ब्यवस्था की सुचिता को देखते हुए उपस्थित रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर समेत समस्त दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन किया। 

 श्री पाण्डेय अस्पताल में भर्ती मरीजों एवम उनके तीमारदारों से मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सीय सुविधा के बावत भी जानकारी हाँसिल की।

जिसके बावत तीमारदारों ने चिकित्सकों द्वारा कमीशनबाजी के चक्कर मे अस्पताल से दवाएं एवम इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की बजाय बाहर से मंगाए जाने की बात बताई।

जिसे सुनकर  प्रमुख सचिव श्री पाण्डेय का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया। जिन्होंने सख्त लहजे में चिकित्सकों को अपनी आदतों में सुधार लाते हुए मरीजों को अस्पताल के अंदर से दवाएं उपलब्ध करवाने एवम आइंदा की स्थित में सख्त कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी मरीजों के इलाज की बेहतरी के लिये आप लोगों के ऊपर करोड़ो रूपये खर्च करती है  ।फिर भी आप लोग अपनी मनमानी करते हैं। जो सरासर गलत और अक्षम्य है। मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही और मनमानी बर्दास्त नहीं होगी।

इस दौरान चिकित्सक संजय पांडेय ने प्रमुख सचिव को बताया कि पी एच सी में महिला सर्जन नहीं है। और यहाँ का जनरेटर पी एच सी विजयीपुर चला गया है। 

महिला सर्जन के ना होने से महिला मरीजों को छोटे मोटे ऑपरेशनों के लिये भी दर दर भटकना पड़ता है। वहीं जनरेटर न होने से बिजली ना होने पर उमस भरी गर्मी में मरीज तीमारदार ही नहीं बल्कि तीमारदार भी बेहाल रहते हैं।

जिस पर प्रमुख सचिव ने चिकित्साधिकारी श्री सोनकर को दोनो ही समस्याओं के शीघ्र निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया।

अस्पताल में अचानक आई निरीक्षण टीम को देखकर अस्पताल कर्मियों में कार्यवाही की गाज गिरने के भय से हकम्प मचा रहा। जिन्होंने जाँच टीम के अपने गंतब्य की ओर वापस   लौटने पर चैन की सांस ली।

हलांकि इस दौरान जाँच टीम को कोई खास खामी नहीं मिली।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *