प्रेम सम्बंध के चलते भाई ने की थी अपनी बहिन की हत्या
crime news, apradh samachar
मुरादाबाद
Report- Alam Warsi
प्रेम सम्बंध के चलते भाई ने की थी अपनी बहिन की हत्या
प्रेम सम्बंध के चलते भाई ने की थी अपनी बहिन की हत्या प्रेस वार्ता के दौरान ए एस पी अनिल कुमार ने पुलिस लाइन में किया खुलासा। नागफनी क्षेत्र का मामला
बता दें की सिविल लाइन निवासी पति इरफान ने अपने ससुराल वालों पर अपनी पत्नी अफ्शा की हत्या की आशंका जताते हुए 25 दिन बाद पुलिस को पोस्टमार्टम कराने को लेकर तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस व सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नागफनी थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान से बीते शनिवार को मृतक अफ्शा का शव कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया था। वहीं रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अफ्सा की मौत दम घुटने के कारण हुई थी वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के गले के नीचे की हड्डी भी टूटी आई थी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मजबूत साक्ष्यों के साथ आज सोमवार को पुलिस ने सिविल लाइन स्थित पुलिस लाइन सभागार में इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका अफ्शा के भाई ताहिर को अपनी बहिन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी भाई ने बताया कि उसकी बहिन कई बार अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी बहिन की इस हरकत से परिवार की छवि मोहल्ले में धूमिल हो रही थी पुलिस के मुताबिक 13 तारीख को परिवार के सभी सदस्य रिश्तेदारी में मंगनी में गए थे उस दिन भी मृतका अफ्शा अपने प्रेमी संग फरार होने की फिराख में थी तभी आरोपी भाई ताहिर ने अपनी बहिन देख लिया ओर तेश में आकर ताहिर ने अपनी बहिन अफ्शा की गला दबा कर हत्या कर दी ।
यहां ये भी बता दे कि थाना नागफनी क्षेत्र में हुए कुछ दिन पूर्व दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के दौरान ये घटना सामने आई थी
नागफनी के किसरौल निवासी प्रापर्टी डीलर नजारत हुसैन और उसकी बेटी समरीन की हत्या की गुत्थी सुलझाने के दौरान पुलिस को अफ्शा की हत्या की जानकारी दोहरे हत्याकांड में पकड़े गए दोनो आरोपियो से प्राप्त हुई थी पुलिस पूछताछ में आनर किलिंग के कारण अफ्सा की हत्या करने की बात सामने आई थी
Comments