प्रेम प्रसंग में किया आत्महत्या, युवक की पेड़ पर टंगी मिली लाश, परिजनों में कोहराम
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 18 September, 2021 13:21
- 3671
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 17/09/2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
प्रेम प्रसंग में किया आत्महत्या, युवक की पेड़ पर टंगी मिली लाश, परिजनों में कोहराम
कौशाम्बी। कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के मोती का पुरवा घड़ियाली पुर गांव के समीप एक बाग में फांसी के फंदे से युवक का शव लटकता हुआ मिला है, शुक्रवार की सुबह खेतों की तरफ गए लोगों ने लाश लटकती देखा तो हड़कंप मच गया ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस और कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार काजीपुर प्रेम नगर थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर निवासी कुलदीप कुमार उम्र तकरीबन 20 वर्ष पुत्र भुग्गन बीते शाम को घड़ियाली पुर में मौसी के घर दावत आया था, सुबह उसका शव मोती का पुरवा गांव के समीप एक बाग में बेर के पेड़ से लटकता हुआ मिला साथ ही शव के कुछ दूरी पर एक साइकिल पड़ी हुई मिली है शव की शिनाख्त नौढिया में रहने वाले रिश्तेदार ने की है, ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं हैं इस चर्चा के आधार पर प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Comments