प्रेमी के साथ मिलकर मां ने ही बेटे का कराया था अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

प्रेमी के साथ मिलकर मां ने ही बेटे का कराया था अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

प्रेमी के साथ मिलकर मां ने ही बेटे का कराया था अपहरण, आरोपी गिरफ्तार


 एसओजी, इंटेजिलेन्स विंग व थानाध्यक्ष मंझनपुर को मिली बड़ी सफलता, अपहरण किये बच्चे को 36 घन्टे में किया बरामद



कौशाम्बी। एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के निर्देशन व सीओ डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के नेतृत्व में एसओजी, इंटेजिलेन्स विंग व थानाध्यक्ष मंझनपुर को बड़ी सफलता मिली। अपहरण किए गए बच्चे को 36 घन्टे में बरामद किया।


एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।


बहराइच के युवक से महिला का था प्रेम संबंध, दो साल पहले अस्पताल में महिला की प्रेमी से हुई थी मुलाकात।


मंझनपुर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के पास से मंगलवार को बच्चे का हुआ था अपहरण।


कौशाम्बी। 14 सितम्बर दिन मंगलवार को थाना मंझनपुर अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर कौशाम्बी से 3 वर्षीय बालक साहिल का अपहरण हुआ था। जिस पर थाना मंझनपुर में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु एसपी कौशाम्बी राधेश्याम विश्वकर्मा के निर्देश पर एसओजी व इंटेजिलेन्स विंग की टीम लगाई गई थी। गौरतलब हो कि 36 घण्टे के भीतर कौशाम्बी एसओजी टीम व इंटेलिजेंस विंग टीम ,और थानाध्यक्ष मंझनपुर को बड़ी सफलता मिली है।


पुलिस टीम ने मंझनपुर डायट मैदान के पास से गायब हुए बच्चे को 36 घन्टे के भीतर बरामद कर लिया है। बच्चे की माँ ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बेटे का अपहरण कराया था।


बता दे कि अपहृत बच्चे की माँ का बहराइच जिले के एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था।महिला की मुलाकात दो साल पहले अस्पताल में बहराइच के युवक के साथ हुई थी।


एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा व एएसपी समर बहादुर के निर्देशन में मंझनपुर सीओ डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम, एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने सक्रियता दिखाई और महिला के बार-बार बयान बदलने से पुलिस को महिला पर ही शक हो गया था।जिसके बाद पुलिस टीम ने महिला को कर्रा किया और मामले का खुलासा हो गया।


खुलासे में ज्ञात हुआ कि आरोपी महिला अपने ही पति को बच्चे के अपहरण के आरोप में जेल भेजवाना चाहती थी और पति के जेल जाने के बाद खुद प्रेमी के साथ रहने की थी योजना बनाई थी।लेकिन पुलिस टीम की सक्रियता से मामले का खुलासा हो गया।


मंझनपुर कोतवाली के समदा के पास से बच्चे को बरामद कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

 

1- देवी प्रसाद पुत्र दशरथ लाल उम्र 40 वर्ष नि0 बगहा थाना मतीपुर जनपद बहराइच .


2- शालू पत्नी जगदीश प्रसाद नि0 किंगनगर कस्बा व थाना करारी जनपद कौशाम्बी ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम


एस0ओ0जी0 टीम


उ0नि0 सिद्धार्थ सिंह

हे0का0 प्रमोद कुमार विश्वकर्मा 

हे0का0 सुरेन्द्र सिंह

हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद

हे0का0 कमलेश कुमार

का0 विजय कुमार सिंह

का0 मनोज यादव

का0 धर्मेन्द्र यादव

का0 मनीष कुमार

का0 सरताज अहमद

का0 अजय कुमार 


थाना मंझनपुर टीम


उ0नि0 कल्वे अब्बास खान

आरक्षी जितेन्द्र सिंह

म0आ0 अंकिता 

म0आ0 नेहा पाण्डेय

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *