उप जिलाधिकारी को मिली जलती पराली, दिया कार्रवाई का निर्देश

उप जिलाधिकारी को मिली जलती पराली, दिया कार्रवाई का निर्देश

प्रतापगढ 


27.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



उप जिलाधिकारी को मिली जलती  पराली, दिया कार्रवाई के निर्देश


 प्रतापगढ जनपद के पट्टी एसडीएम डीपी सिंह ने गुरुवार को कई गांवों में खेतों का हाल देखा। एक खेत में पराली जलती पाए जाने पर संबंधित किसान के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा तहसील प्रशासन की ओर से 11 किसानों को नोटिस जारी किया गया है।

वातावरण में फैल रहे प्रदूषण को देखते हुए क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं की रोकथाम के लिए तहसील प्रशासन की ओर से सघन निगरानी की जा रही है। बावजूद इसके कुछ किसान चोरी छिपे रात में पराली जला रहे हैं। गुरुवार को एसडीएम ने गड़ौरी, मैंनहा, बेलसंडी, लौवार व जलालपुर किठौली में खेतों का निरीक्षण किया। इस दौरान गड़ौरी में एक किसान के खेत में पराली जलते पाए जाने पर उन्होंने कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके अलावा खेत में पराली जलाए जाने के मामले में क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट पर कड़ा रुख अपनाते हुए तहसीलदार विनोद कुमार ने बिजहरा के रायसाहब, जमीदार सिंह, जवाहर सिंह, बाहरपट्टी के रमेश कुमार, सरायमहेश के महेश नारायन, उदित नारायन, शिववीर सिंह, सुरपति सिंह, अमापुर के देवी प्रसाद, लौवार के माताबदल व आसपुर देवसरा के लाल बहादुर को नोटिस जारी किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *