पराली जलाने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध की जाये कार्यवाही एवं लाभार्थी परक सरकारी योजनाओं से किया जाये वंचित--जिलाधिकारी

पराली जलाने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध की जाये कार्यवाही एवं लाभार्थी परक सरकारी योजनाओं से किया जाये वंचित--जिलाधिकारी

प्रतापगढ


12.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



पराली जलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की जाये कार्यवाही एवं लाभार्थीपरक सरकारी योजनाओं से किया जाये वंचित-जिलाधिकारी जिलाधिकारी



डा0 रूपेश कुमार ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि कोई भी व्यक्ति यदि पराली जलाता है तो उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही के साथ-साथ उसे लाभार्थीपरक सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जाये। उन्होने कहा है कि अर्थदण्ड अधिरोपित वसूली कर पराली जलाने वालों को हतोत्साहित करते हुये पराली जलाये जाने सम्बन्धी घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाये। पराली एवं कूड़ा करकट आदि जलाये जाने की घटनाओं को शासन द्वारा गम्भीरता से संज्ञान लिया जा रहा है और शासन स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जा रही हैं। ऐसी दशा में इसमें किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की शिथिलता, उदासीनता न होने पाये, अन्यथा की स्थिति में इसे आपकी पर्यवेक्षणीय शिथिलता मानते हुये आप लोगों का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *