राख का कहर

राख का कहर

PPN NEWS

अबू शहमा , बहराइच 

पारले शुगर मिल की राख का कहर पर्यावरण के साथ मानव जीवन से हो रहा खिलवाड़


 नेशनल हाइवे किनारे हो या लिंक रोड राख की ढेरों का लगा अम्बार

बहराइच परसेंडी स्थित पारले शुगर फैक्ट्री से फखरपुर ब्लाक के ग्राम सभा परसेंडी समेत अन्य ग्राम सभा में उड़ने वाली राखी का इस कदर कहर ढाया हुआ है कि लोगों का जीना मुहाल है आसपास की वनस्पतियों को भी जहरीली राख से नुकसान पहुंच रहा है तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोला करती आप तस्वीर में साफ देख सकते हैं  यहां तक कि लोगों के घर की छत पर  आंगन में महिलाएं कपड़ा सुखाने से भी परेशान रहती हैं उड़ने वाली राख से धुले कपड़े भी हो रहे खराब। कुंडासर वजीरगंज मार्ग पर निकलना इतना मुश्किल हो गया है कि जब भी कोई वाहन वहां से गुजरता है तो राख के गुबार आंखों में जाने के बाद आंखें लाल हो जाती हैं और जलन चालू हो जाता है इस तरह से लापरवाही बरती जा रही है पारले शुगर फैक्ट्री की तरफ से की मेन रोड के दोनों साइड में पारले फैक्ट्री से निकलने वाले कचरे को और राख को छोड़ दिया जाता है जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *