पैरोल पर छोड़े गए 13 कैदी होंगे फरार घोषित

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। नवम्बर 24, 2020
रवि कान्त साहू, ब्यूरो
पैरोल पर छोड़े गए 13 कैदी होंगे फरार घोषित
कौशाम्बी । कोरोना काल में शासन के आदेश पर मार्च माह में जिला बंदीगृह से कुछ कैदियों को पैरोल पर छोड़ दिया गया था । जिन्हें पैरोल अवधि पूरी होने पर जिला कारागार वापस आना था । उनमे से कुछ कैदी वापस आ गए लेकिन अभी भी कुछ कैदी वापस कारागार वापस नही लौटे । जी कैदी वापस नही लौटे अब प्रशासन उन्हें फरार घोषित करने की तैयारी कर रहा है ।
साल के शुरुआत में कोरोना वैश्विक महामारी ने पूरे देश में पेर फैलाने लगा था । जिस कारण शासन ने आदेश देकर कारागारों से कुछ कैदियों को 8 सप्ताह के लिए पैरोल देकर रिहा किया। इस आदेश का पालन करते हुए जिला कारागार से 19 कैदियों को रिहा किया गया।
कुछ दिन पूर्व शासन ने सभी कैदियों को 3 दिन के अंदर जिला कारागार में हाजिर होने का आदेश दिया। जिसे मानते हुए कुछ कैदी वापस आ गए लेकिन कुछ अभी नही आये । जिन्हें प्रशासन फरार घोषित करने की तैयारी कर रहा है ।
Comments