ऋणपरक योजनाओं में जनपद को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायें--जिलाधिकारी

ऋणपरक योजनाओं में जनपद को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायें--जिलाधिकारी

प्रतापगढ 


28.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



ऋणपरक योजनाओं में जनपद को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायें-जिलाधिकारी





 जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने ऋणपरक योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना में जनपद को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का निर्देश अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं विभिन्न जिला बैंक समन्वयकों को दिया। बैठक में उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में उक्त योजनाओं मं जनपद ने लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित की थी जिस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुये इस वर्ष भी लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का निर्देश दिया। सिंगल विण्डो पोर्टल निवेश में समस्त विभागों को स्वीकृति, अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं अनुमोदन निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से ही निर्गत करने का निर्देश दिया। बैठक में उद्यमी अनुराग खण्डेलवाल द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनओसी निर्गत करने में विलम्ब करने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार अति शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने जीजीआईसी एवं पंजाबी मार्केट में दुकानें के ऊपर 11000 केवी विद्युत लाइन हटाने की उद्य्मियों की मांग पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को अतिशीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उद्यमी मोहम्मद अनाम द्वारा औद्योगिक आस्थान सुखपालनगर में अलग फीडर होने के बावजूद विद्युत ट्रिपिंग की समस्या का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी ने औद्योगिक आस्थान सुखपाल नगर के लिये अलग सब स्टेशन निर्माण हेतु अधिशासी अभियन्ता को शासन को पत्र प्रेषित कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य सहित सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी में चन्द्र प्रकाश शुक्ला, रोशन लाल ऊमरवैश्य आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *