पराई गाँव बना शराब का ठिका

पराई गाँव बना शराब का ठिका
पुलिस ने आरोपी को पकडकर हवालात मे डाला
प्रकाश प्रभाव न्यूज
पश्चिमशरीरा .....लाकडाउन के कारण क्षेत्र मे सभी देशी व अग्रेजी शराब की दुकाने बंद है |लेकिन इलाके के एक नामचीन शराब ठेकेदार देशी दारू परई गांव महगे दाम से बेचवा रहा था |अर्से से बिक रही शराब की सूचना पुलिस को मिल गई |सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश सिंह के निर्देश पर चौकी इंचार्ज चम्पहा विजय यादव हमराहियों के साथ बताए गए ठिकाने पर दबिश दिया तो पैंतालिस शीशी विंडीज ब्रांड शराब के साथ झल्लर पुत्र लल्लू और पंकज पुत्र झल्लर को शराब बेचते पकड लिया |पुलिस जैसे ही दोनो अभियुक्तों को पकड कर थाने लाई |मामले को रफादफा करने के लिए दलालो का जमावडा लग गया |लेकिन मामले की गम्भीरता को भापकर थानाध्यक्ष ने दलालो की दाल नही गलने दी |शराब पकडे जाने की खबर पुलिस अधीक्षक के संज्ञान मे भी आ गई |थानाध्यक्ष ने दोनो अभियुक्तों के विरूद्व कानूनी प्रक्रिया कर सलाखों के पीछे डाल दिया |
रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
Comments