लंबित शिकायतों के निस्तारण की प्रवृष्टि न देख जिलाधिकारी का चढ़ा पारा

लंबित शिकायतों के निस्तारण की प्रवृष्टि न देख जिलाधिकारी का चढ़ा पारा

प्रतापगढ 


15.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



लम्बित शिकायतों के निस्तारण की प्रवृष्टि न देख जिलाधिकारी  का चढ़ा पारा



  प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में  जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस मे शिकायतो का अंबार दिखा। एक सौ चौरासी शिकायतें देख डीएम का पारा चढ़ गया। जिलाधिकारी डा. रूपेश कुमार की तल्खी मातहतो पर तब और बढ़ गई दिखी जब तहसील प्रशासन ने पिछले समाधान दिवसो का निस्तारण शत प्रतिशत बताया। इधर डीएम ने जब समाधान दिवस की कार्रवाई का रजिस्टर तलब किया तो शिकायतो के निस्तारण की प्रवृष्टि ज्यादातर दर्ज न मिली। डीएम ने एसडीएम राम नारायण तथा तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव को तलब कर इस गोलमाल को लेकर जमकर फटकार लगाई। नाराज डीएम ने एसडीएम को बहानेबाजी बंद कर सभी शिकायतो के निस्तारण के लिए सप्ताह भर का अल्टीमेटम तक दे दिया। डीएम की फटकार देख-सुन एसडीएम व तहसीलदार की घिघ्घी बंध गई। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। अधिशाषी अभियंता विद्युत लालगंज को गैरहाजिर देख एसडीओ विद्युत को तलब किया। एसडीओ ने अधिशाषी अभियंता के विभागीय बैठक मे होने की जानकारी दी तब डीएम ने एडीएम से उनका स्पष्टीकरण लेने को कहा। समाधान दिवस मे सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की उन्चास तथा पुलिस की सत्ताइस व विकास की आठ एवं समाज कल्याण की एक तथा अन्य विभागों की निन्यांवे रही। डीएम ने सभी शिकायतो पर विभागीय अफसरो को मौके पर पहुंचकर निस्तारण तथा आख्या भी समय से दिये जाने के कडे निर्देश दिये। भोजपुर के पूरे गुरूबक्श मे पंकज शुक्ला ने इण्डिया मार्का नल खराब होने की शिकायत दर्ज कराई तो डीएम ने बीडीओ लालगंज मुनौवर खॉन को डांट पिलाई। नगर के विद्या मंदिर मार्ग पर विनोद सोनी ने एचटी लाइन के लगातार तार टॅूटकर गिरने की शिकायत पेश की। इस पर डीएम ने एसडीओ विद्युत को फटकार लगाते हुए सप्ताह भर के भीतर कार्रवाई के निर्देश दिये। ज्यादातर शिकायते जमीनी विवाद व अतिक्रमण तथा राशन की दुकानों मे वितरण को लेकर दिखीं। पुलिस से जुडी शिकायतो की सुनवाई करते हुए एसपी अनुराग आर्य ने सीओ समेत थानाध्यक्षो को दो दिन के भीतर निस्तारण के निर्देश दिये। थानों पर एफआईआर दर्ज करने मे हीलाहवाली की शिकायतो पर एसपी का पारा भी गर्म दिखा। एसपी ने सीओ को इस बाबत सख्त पर्यवेक्षण के निर्देश दिये। समाधान दिवस मे एडीएम शत्रोहन वैश्य, एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी, डीआईओएस सर्वदानंद, डिप्टी आरएमओ एके त्रिपाठी, बीएसए अशोक सिंह, ईओ सुभाषचंद्र सिंह, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, सीओ जगमोहन, कोतवाल संजय यादव भी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *