प्रभारी मंत्री ने ग्राम टेंवा में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की सुनी समस्यायें।

प्रभारी मंत्री  ने ग्राम टेंवा में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की सुनी समस्यायें।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


कौशाम्बी। 08-05-2022

रवि कांत साहू , ब्यूरो 


 प्रभारी मंत्री ने ग्राम टेंवा में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की सुनी समस्यायें।

 

प्रभारी मंत्री  ने ग्राम टेंवा में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये। मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा ग्रामवासियों से पेंशन, राशन, आवास एवं शौचालय आदि योजनाओं का लाभ मिलने की की जानकारी प्राप्त करने पर ग्रामवासियों ने बताया कि पात्र व्यक्तियों को शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी ग्रामों में ग्राम सचिवालय बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संसद एवं विधानसभा लोकतन्त्र के मन्दिर है, उसी प्रकार ग्राम सचिवालय भी लोकतन्त्र का मन्दिर है। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारित किया जायेगा तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी एंव पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जायेगा। इसी प्रकार से पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा आदि के विषय में जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय में आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे, इसके लिए तहसील जाने की जरूरत नहीं पडे़गी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है एवं सरकार द्वारा पेंशन की राशि बढ़ाकर रू0 1000 किया गया है तथा बच्चों को विद्यालयां में सभी आधारभूत सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गांवो के विकास के लिए अनेक कार्य किये गये हैं तथा जो कार्य शेष रह गये हैं, उन कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *