पारा कोतवाली के दो सिपाहियों ने प्रशंसा के लायक किया काम

पीपीएन न्यूज़
लखनऊ।
रिपोर्ट, समीर खान "सुल्तान
पारा कोतवाली के दो सिपाहियों ने प्रशंसा के लायक किया काम
आपको बता दें जहां लगातार पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर लखनऊ में उठते हैं सवाल वही पारा कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल सुनील तोमर कॉन्स्टेबल आकाश कुमार ने सराहनीय काम करके सभी का दिल जीत लिया है।
उर्मिला गुप्ता पत्नी अच्छे लाल गुप्ता के साथ पुराने पारा से देवपुर जा रही थी तब उनको महसूस हुआ कि उनका मोबाइल उनके पास नहीं है रास्ते मे ही उनका मोबाइल कही गिर गया।
जब उर्मिला गुप्ता को मोबाइल ना होने का एहसास हुआ तब उन्हें मन में बहुत ही निराशा हुई उन्होंने अपने मोबाइल मिलने की आस को छोड़ दिया था।
आपको बता दें उर्मिला गुप्ता जी का कहना है मोबाइल गिरने के बाद मिलने की आस छोड़ चुकी थी लेकिन सुनील तोमर व अकाश कुमार नाम के कॉन्स्टेबल ने उनकी आस को ना टूटने दिया वही चंद घंटों के अंदर ढूंढ के मोबाइल को उर्मिला के सुपुर्द कर दिया।
उर्मिला गुप्ता मोबाइल पाकर खुश हो गयी और लखनऊ पुलिस का धन्यवाद भी अदा किया।
Comments