पिपरी थाना के सेवढा गांव में दिनदहाड़े घरों से उड़ाया लाखों का माल
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 27 July, 2020 04:52
- 2518

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 26 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
पिपरी थाना के सेवढा गांव में दिनदहाड़े घरों से उड़ाया लाखों का माल
कौशांबी पिपरी बदमाशों ने पिपरी थाना क्षेत्र के सेवढा गांव के सुखलाल पाल पुत्र सेवालाल के घर में घर में दिन में गेट से अंदर घुस कर कमरे के दरवाजे को ताला तोड़कर घुसकर और घर के अंदर रखे हुए अलमारी लाकर तोड़कर कुछ गहने और नगदी मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो गए जब तक कोई सुराग मिलता सब घर का कोई भी सदस्य वहां पर मौजूद नहीं था जब उनको जानकारी मिली तब वह घर आकर देखें तो उनके होश उड़ गए उक्त जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पिपरी थाना की फोर्स मौके का मुआयना किया और जल्द उसकी जानकारी करने करने को कहा।

Comments