गांव में घुसे तेंदुए के हमले में दो जख्मी , रेस्क्यू के दौरान तेंदुए की मौत 

गांव में घुसे तेंदुए के हमले में दो जख्मी , रेस्क्यू के दौरान तेंदुए की मौत 

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

बहराइच ।

 

गांव में घुसे तेंदुए के हमले में दो जख्मी , रेस्क्यू के दौरान तेंदुए की मौत 


बहराइच कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज से एक बड़ा मामला सामने आया है । मामला थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत जंगल गुलरिया के मजरा धनियाबेली भैसा बुड़ना गांव का है जहाँ पर आज  सुबह  जंगल से भटक कर एक तेंदुआ गांव  में घुस गया और  ग्रामीणों  के हाका लगाने पर तेंदुआ गेंहू के खेत में छिप गया तभी खेत मे गेंहूं काट रहे गांव निवासी राजू पुत्र राजेन्द्र को जख्मी कर दिया । सूचना पर वन विभाग और थाना सुजौली पुलिस की टीम मौके पर पहुच गई । तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में तेंदुए ने वन रक्षक पवन शुक्ला पर हमला कर घायल कर दिया । मामला बढ़ता देख फील्ड डायरेक्टर दुधवा नेशनल पार्क संजय पाठक व प्रभागीय वनाधिकारी जीपी सिंह समेत पूरा वन विभाग  मौके पर पहुच गया । ड्रोन कैमरे के सहारे तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया गया इस दौरान वन विभाग की एक टीम गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए के नज़दीक पहुची तो तेंदुआ मृत पाया गया । तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । वहीं एफडी संजय पाठक ने बताया है कि तेंदुए को ग्रामीणों द्वारा पीटा गया जिससे जख्मी होने के कारण उसकी मौत हुई है । तेंदुए की उम्र करीब एक साल बताई गई है जबकि नर या मादा होने की पुष्टि नही हो पाई है । एफ डी ओ ने बताया कि जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़   बहराइच से विशाल अवस्थी की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *