हीरागंज रजबहा की पटरी टूटने से सड़क किनारे बने घरों में घुसा पानी

हीरागंज रजबहा की पटरी टूटने से सड़क किनारे बने घरों में घुसा पानी

ppn news

प्रतापगढ 

23.02.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


हीरागंज रजबहा की पटरी टूटने से सड़क किनारे बने घरों में घुसा पानी


प्रतापगढ जनपद के  हीरागंज रजबहा की बनी पटरियों पर अवैध खनन कर क्षेत्रीय टैक्टर ट्राली, तथा बुग्गी से लोग मिट्टी उठा ले गए ,नहर हेड से लेकर लगभग दो किलोमीटर के दायरे में जगह-जगह पटरी टूटने के आसार बने हुए हैं इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है।

कल देर शाम गुलनार गांव के पास नहर की पटरी टूटने से कई घरों में  पानी भर गया।  स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन के बारे में सम्बंधित अधिकारियों को कई बार इसकी सूचना दी जाती रही है लेकिन हेड पर तैनात कर्मचारीयों व अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंगती।

हीरागंज रजबहा के पटरीयों पर होता रहता है अवैध खनन यह मामला कई बार अनेक अखबारों ने प्रमुखता लिखा था  हादसा होने के बाद सभी की टूटती है नींद।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *