नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

Prakash prabhaw news

नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष


मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा


मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में सोमवार की सुबह नल पर पानी भरने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया जिसके बाद दोनो पक्षो के दो दर्जन लोग लाठी-डंडे लेकर आमने सामने आ गये ओर जमकर मारपीट हुयी,जिसमें दोनो पक्षो के एक दर्जन  लोग घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को सीएचसी लेकर गयी।जहां डाक्टरो ने एक युवक की हालत गम्भीर देखते हुये ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया।वही अन्य सभी घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट,बलवा सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।


 मऊ गांव निवासी मोहित ने बताया घर के पास लगे सरकारी नल पर वो सोमवार की सुबह पानी भरने गया तभी शराब के नशे में धुत सूरज पानी भरने से मना करते हुये गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर दीपक,रामू,गंगाराम,राहुल छोटू सहित डेढ दर्जन लोग लाठी डंडो से लैस होकर आकर बुरी तरह मोहित की पिटाई करने लगे चीख पुकार सुनकर बचाने दौड़े भाई रोहित,बहन रोशनी,मां मिथिलेश,पिता रामकुमार,नानी शिवकुमारी,मामा रमेश,मौसी पिकी की बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान कर दिया,जिसके बाद मोहित पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष की  राशि गौतम,उसकी मां सीमा,पिता श्यामलाल,भाई विशाल चाची उर्मिला व चाचा सूरज की जमकर पिटाई कर दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो के दर्जन भर घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।जहां मौजूद डाक्टरो ने श्यामलाल की हालत गम्भीर देखते हुये ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया।जहा उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है।

इस्पेक्टंर रफी आलम ने बताया दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट,बलवा सहित अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *