पंचायत चुनाव वोटरों को लुभाने के लिए ट्रक के गुप्त केबिन में छुपा कर लाई जा रही 25 लाख अवैध शराब

पंचायत चुनाव वोटरों को लुभाने के लिए ट्रक के गुप्त केबिन में छुपा कर लाई जा रही 25 लाख अवैध शराब

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

Report- Vikram Pandey

पंचायत चुनाव वोटरों को लुभाने के लिए ट्रक के गुप्त केबिन में छुपा कर लाई जा रही 25 लाख अवैध शराब बरामद, पांच अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज होते ही शराब माफिया हुए सक्रिय हो गए और जिला पंचायत और ग्राम प्रधान प्रत्याशी के शराब माफियाओं से सांठगांठ कर वोटरों को लुभाने के लिए हरियाणा से शराब तस्करी कर लाई जा रही है। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने ग्रेटर नोएडा पुलिस में साथ मिल कर पंचायत चुनाव में परोसने और बेचने के लिए लाईं गईं शराब की बड़ी खेप पकड़ी है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है। पांच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, 6 टायरा ट्रक और आई-10 कार भी बरामद  हुई है।  

पुलिस और यूपी एसटीएफ के संयुक्त पकड़े गए पांच अंतरराज्यीय तस्करों कासिम, सद्दाम, गौरव, हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी है राकेश चंदेला और राजेंद्र फ़रीदाबाद के रहने वाले है। ग्रेटर नोएडा डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान कुछ दिन से शराब तस्करों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध शराब की खेप दादरी की ओर ले जाई जा रही है।

एसटीएफ की टीम ने एनटीपीसी कट पर 6 टायरा ट्रक को पकड़ा और जांच के दौरान ट्रक में गोपनीय ढंग बनाए गए केबिन से 25 लाख मूल्य की 319 पेटी शराब की बरामद हुई। ट्रक और आई-10 कार पर सवार आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी रखकर लाए थे। यह शराब जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पंचायत चुनाव के दौरान खपाई जानी थी।  

एएसपी एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी राकेश चंदेला ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पिछले तीन साल से रेवाड़ी निवासी सोनू सरदार से जुड़ा है। सोनू का धारुहेड़ा में ठेका है। वहां से वह 1500 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से देशी शराब खरीदता है।

इसके बाद जारचा के नरौली गांव निवासी सुनील नागर उर्फ गुल्लू एवं राजू को 1800 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से बेचता है। ये दोनों छोटे तस्करों को 2100 से 2200 रुपये पेटी के हिसाब से बिक्री करते हैं। आरोपी पूर्व में सूरजपुर व हरियाणा पुलिस द्वारा भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *