मानक के अनुसार नहीं बन रहा पंचायत भवन,पैसों की हो रही बंदरबांट:खानापुर/भादर।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
मानक के अनुसार नहीं बन रहा पंचायत भवन,पैसों की हो रही बंदरबांट:खानापुर/भादर।
केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा ग्राम पंचायत को स्वच्छ साफ व सभी सुविधाओं से बेहतर बनाने की योजना है लेकिन धरातल पर ऐसी योजनाएं भ्रष्टाचार की शिकार हो जाती हैं फिर बात स्वच्छ भारत मिशन के तहत चाहे शौचालय की हो या सार्वजनिक शौचालय बनने की यहां तक पंचायत भवन व आंगनबाड़ियों के निर्माण में पीले ईट बेकार मोरंग लगा दिए जा रहे हैं ऐसा ही मामला भादर ब्लाक के खानापुर ग्राम सभा का है जहां पर सरकार द्वारा ग्रामीणों को मिले पंचायत भवन में ग्राम प्रधान द्वारा पीले ईट व बेकार बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि जिस बजट से व जिस मानक से पंचायत भवन का निर्माण होना चाहिए उस मानक से व उस वजट से निर्माण नहीं हो रहा है ग्रामीणों द्वारा इस निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान की शिकायत भी की गई लेकिन अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई वही जब समाचार केसरी रिपोर्टर ने इस मामले पर बात की तो एडीओ पंचायत ने ग्राम सभा में जाकर सही जांच करने का आश्वासन दिया
Comments