पानी मे पड़ा मिला अर्धनग्न बुजुर्ग का शव, मचा हड़कम्प
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 18 September, 2021 14:26
- 2767
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 17/09/2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
पानी मे पड़ा मिला अर्धनग्न बुजुर्ग का शव, मचा हड़कम्प
कुछ दूरी पर एक साइकिल व चप्पल भी मिली, शव की शिनाख्त हुई
कौशाम्बी। कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के भोला चौराहा के निकट ईंट भट्ठे से कुछ दूर पानी भरे नालियां में अर्धनग्न बुजुर्ग का शव मिला है सूचना पर कड़ा धाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कड़ा धाम कोतवाली के भोला चौराहा के निकट ईंट भट्ठे एक निजी नलकूप के पास पानी में एक बुजुर्ग उम्र तकरीबन 60 वर्ष का शव मिला है जानकारी पर स्थानीय लोगों का घटनास्थल पर मजमा लग गया लोगों ने कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी जिस पर थाना प्रभारी मय हमराहियों मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है वहीं कुछ दूर पर एक साइकिल कुछ कपड़े चप्पल मिले है उस आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है मृतक की शिनाख्त मेवालाल उम्र लगभग 60 पुत्र मैकूलाल निवासी अलावल पुर टिकरी के रूप में हुई है जो बीती शाम से घर से गायब था।
Comments