राजा दिनेश सिंह ने प्रतापगढ़ का विदेशों में बढ़ाया मान --धर्मचार्य ओम प्रकाश पांडेय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 July, 2021 17:04
- 529

प्रतापगढ
19.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजा दिनेश सिंह ने प्रतापगढ़ का विदेशों में बढ़ाया मान --- धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडेय
भारत के पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय राजा साहब प्रतापगढ़ के गौरव थे। आपने गुटनिरपेक्षता के लिए जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया है वह सदैव याद किया जाएगा। पंडित जवाहरलाल नेहरू के विदेश सलाहकार के रूप में अपनी राजनीति का शुभारंभ करने वाले आप एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे कि नरसिम्हां राव की सरकार तक में केंद्रीय मंत्री रहे। आपने विदेशों में प्रतापगढ़ का मान बढ़ाया जिसके लिए यह जनपद सदैव आपका ऋणी रहेगा।
काला कांकर राजभवन में महात्मा गांधी ने 1929 में राजा अवधेश सिंह के सामने पंचायती राज का सपना देखा था और विदेशी वस्त्रों की होली जलाया था। उस सपने को राजा दिनेश सिंह के सहयोग से राजीव गांधी जी ने लागू किया और आज पूरे देश के अंदर गरीब मजलूम और महिलाओं पिछड़ों को उसका अधिकार मिला। आज ग्राम प्रधान से लेकर और जिला पंचायत अध्यक्ष तक की कुर्सी पर महिलाएं विराजमान है।
इसी प्रकार आपने जनपद प्रतापगढ़ के लिए एक औद्योगिक स्थल ए टी एल की कटरा मेदनीगंज में स्थापना कराया था । जिसमें हजारों नौजवान काम करते थे किंतु प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के आपसी तालमेल न होने के कारण वह उद्योग स्थल बिक गया। आज जनपद प्रतापगढ़ में रोजगार पाने वाले लोगों के लिए रास्ता बंद हो गया। प्रतापगढ़ का नौजवान बेरोजगार हो करके घूम रहा है और रोजगार की तलाश में गुजरात पंजाब महाराष्ट्र बंगाल दिल्ली जाकर वहां पर धूल फांक रहा है।
आपके अतिरिक्त पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय ने विद्यालयों की स्थापना करके नौजवानों को शिक्षित किया और रोजगार दिलाया। इसके अतिरिक्त रोजगार की ओर किसी नेता ने कोई पहल नहीं किया।
आपके जन्मदिन पर स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा नेहरू गांधी ने 19 जुलाई 1969 को 14 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों जिनमें देश के ₹50 करोड़ से अधिक जमा राशि वाले थे बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था। जिसके कारण पूरे देश के लोगों को आज लाभ मिल रहा है। आपकी बेटी राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व सांसद तथा आप के सुपौत्र युवराज भुवन्यू सिंह, तनु श्री काला कांकर राजभवन की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए प्रतापगढ़ के लोगों को वही प्यार देते हुए विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। किसानों के हित के लिए अवधेश पुरम ऐंठू में कृषि विज्ञान केंद्र खोलकर किसानों को नई-नई तकनीकी जानकारी दी जा रही है।
Comments