तेज रफ्तार अनियंत्रित कार उडती हुई पलटी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 April, 2021 17:08
- 469

प्रतापगढ
04.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार उड़ती हुई पलटी
प्रतापगढ जनपद के कोहडौर थाना क्षेत्र में बीती रात अनियंत्रित कार उड़ती हुई पलट गई।लेकिन एयरबैग के खुल जाने के कारण अनियंत्रित कार किसी तरह सीधी हो गयी।मामला कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदुरा रानीगंज का है।जहां पर कल बीती रात मनमोहन मिश्रा उम्र 35 वर्ष पुत्र डॉक्टर ब्रह्मदेव मिश्रा निवासी उसका थाना कोहड़ौर रात 10.30 बजे के करीब मंगरौरा तृतीय से जिला पंचायत सदस्य धनन्जय पांडेय के साथ प्रचार कर लौट रहे थे।कार की रफ्तार अधिक होने के कारण वह उड़ती हुई बैर के पेड़ से टकराती हुई दो पलटनी खाकर सीधी खड़ी हो गयी।एयरबैग खुल जाने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।हादसे के समय मनमोहन के साथ दीपक तिवारी निवासी अजगरा रानीगंज उम्र 24 वर्ष जो उसका में अपने मामा के यहां आया था वह भी सही सलामत बच गया।कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी।मनमोहन के परिवार के सदस्य शत्रुध्न मिश्र जी ने बताया कि अभी आज सुबह मनमोहन को उल्टी की शिकायत हो रही है जिन्हें दिखाने के लिए अस्पताल लेकर जा रहे हैं।इस हादसे में मनमोहन के हाथ,पैर व सर में चोटें आईं हैं।
Comments