पुलिस की गलत कार्य शैली के कारण उमरी में पलटा ट्रैक्टर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 March, 2021 17:13
- 1147

प्रतापगढ
22.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस की गलत कार्यशैली के कारण उमरी मे पलटा ट्रैक्टर
प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाना के अन्तर्गत उमरी बुजुर्ग मे नाला के पास पुलिस चेक पोस्ट (नाका पोस्ट) पर सडक पर ही गलत तरीके से रखे गये अवरोध ड्रम के गिरे होने के कारण जनता को रोड पर आने जाने मे परेशानी होती है जिसका खामियाजा आज ऐक टैक्टर चालक को भुगतना पडा रोड पर गिरे ड्रम से बचाव करने मे नाकाम होकर टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया गनीमत रही की टैक्टर चालक बच गया साथ ही आवागमन होने के कारण मौके पर किसी को भी कोई चोट नही आई आखिर पुलिस अधीक्षक महोदय को अपने विभाग की कार्यशैली की ओर ध्यान क्यू नही जाता क्योंकि थाना क्षेत्र मे कई जगह ड्रम रख कर पोस्ट तो बना दी जाती है लेकिन मौके पर कोई पुलिस कर्मी की ड्यूटी क्यू नही लगाई जाती या फिर पुलिस विभाग की तानाशाही रहती है कि वह चाहे जो करे उन्हें बोलने वाला कोई नही कृपया शासन इस पर ध्यान दे।
Comments