पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में सड़क पर उतरे पटरी दुकानदार, सांसद केसरी देवी को सौंपा ज्ञापन।

पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में सड़क पर उतरे पटरी दुकानदार, सांसद केसरी देवी को सौंपा ज्ञापन।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास 

दिनांक :02/11/2020

प्रयागराज पुलिसिया उत्पीडऩ के विरोध में सोमवार को रोड पटरी दुकानदार सड़क पर उतर आए। दुकानदारों ने पहले सांसद को ज्ञापन सौंपा और फिर उसके बाद सीओ कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। वहां से उच्च न्यायालय के आदेश की कापी न मिलने पर डीएम कार्यालय के बाहर वह धरना देंगे।

लाठी मारकर भगाती है पुलिस। 

पटरी दुकानदारों का नेतृत्व कर रहे जार्जटाउन क्षेत्र के पार्षद आकाश सोनकर और नेशनल हॉकर एसोसिएशन के पदाधिकारी रविशंकर द्विवेदी ने सांसद केशरी देवी पटेल को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि पुलिस लाठी मारकर दुकानदारों को भगा रही है। उन्हें लाउदर रोड, एएन झा मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग और केपी इंटर कालेज के समीप पुलिस दुकानें नहीं लगाने दे रही है। यह कहकर पटरी दुकानदारों को भगा दिया जा रहा है कि उच्च न्यायालय का आदेश है। जबकि हाईकोर्ट के आदेश की कापी मांगने पर पुलिस नहीं दिखाती है।

केंद्र सरकार के आदेश को भी ठेंगा। 

पार्षद ने सांसद को यह भी अवगत कराया कि इस मामले में केंद्र सरकार के प्रमुख सचिव ने आदेश जारी किया है कि जब तक पटरी दुकानदारों को दुकानें आवंटित न कर दी जाएं, तब तक उन्हें व्यापार करने दिया जाए और किसी तरह परेशान न किया जाए। प्रमुख सचिव की ओर से इस प्रकरण में डीजीपी को भी पत्र भेजा गया है। सांसद ने सीओ से उच्च न्यायालय के आदेश की कापी लेने के लिए इन्हें कहा। पार्षद का कहना है कि सीओ कर्नलगंज अगर उच्च न्यायालय के आदेश की कापी नहीं देंगे तो कलेक्ट्रेट में धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में विमल गुप्ता, सौरभ सोनकर, प्रदीप रावत, सतीश जायसवाल, धर्मेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *