पुलिस के भय से जुआरी नदी में लगाई छलांग हुई मौत

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
लोकेशन- रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
पुलिस के भय से जुआरी नदी में लगाई छलांग हुई मौत
रायबरेली नसीराबाद थाना क्षेत्र में रविवार को ओलीपुर मजरे संडहा गांव के पास मट्टन नाले के पास देर शाम जुआं खेला जा रहा था। जिसकी जानकारी दरोगा पुरुषोत्तम दास समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने दौड़ाया था। तो वहां पर जुआं खेल रहे युवक खाकी से बचने के लिए मट्टन नाले में कूद गए थे।इसमें से अन्य युवक तो तैरकर बाहर निकल आए थे और युवक की तलाश के लिए सोमवार को लखनऊ से स्टीमर और गोताखोर मंगाए गए। गांव में पीएसी तैनात कर दी गई।
लखनऊ से आए 32 वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने घटनास्थल से छह किमी. दूर प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव के पास युवक को रमेश का शव खोज निकाला।बेटे की मौत की खबर घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। कुटिया बाजार में ग्रामीणों का मजमा लग गया।
लोग आक्रोशित हो उठे। पुलिस कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों की लापरवाही से युवक की जान गई। गाँव में बवाल बढ़ने की आशंका पर कई थानों की फोर्स लगा दी गई। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
किसी तरह पुलिस के लाख समझाने के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । वहीं युवक की मौत के मामले में कोई जिम्मेदार अधिकारी देर शाम तक कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते रहे।
Comments