पुलिस वालों को कौन पढ़ायेगा कानून का पाठ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 7,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी
पुलिस वालों को कौन पढ़ायेगा कानून का पाठ
बाइक पर तीन सवार खुली पिस्टल लेकर चलने में सिपाही समझ रहा अपना रूआब
कौशांबी । आम जनता को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए पुलिस महकमे की व्यवस्था की गई है लेकिन जिन्हें कानून का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं क़ानून का दुरुपयोग कर रहे हैं तो यूपी सरकार का कानून कैसे लागू होगा यह व्यवस्था पर सवाल है.
जनपद मुख्यालय मंझनपुर बाजार की सड़क पर शुक्रवार को तीन बजे एक बाइक में पुलिस जवान समेत तीन लोग बैठे हैं आम जनता को तीन लोगों पर चालान करने वाली पुलिस को बाइक में तीन लोगों पर कौन चालान करेगा मंझनपुर चौराहे पर यातायात पर के सिपाही मौजूद है लेकिन उनकी हिम्मत पुलिस जवान को चालान करने की नहीं पड़ी है बाइक चालक हेलमेट भी नहीं लगा रखा है फिर भी यातायात माह में जांच की बात करने वाली यातायात पुलिस ने बाइक से बिना हेलमेट के तीन लोगों के जाने पर चालान नहीं किया.
इतना ही नहीं बाइक के पीछे जो सिपाही बैठा है उस सिपाही ने कमर में पिस्टल खोस रखी है सिपाही के कमर में खोसी गई पिस्टल में कवर नहीं है खुली पिस्टल लेकर चलने वाला सिपाही इसमें अपना रौब समझ रहा है अब इन सिपाहियों को कौन कानून का पाठ पढ़ाया इसका उत्तर आम जनता चाहती है.
Comments