पुलिस टीम किया गौ कसी का भंडाफोड़

पुलिस टीम  किया गौ कसी का भंडाफोड़

पुलिस टीम  किया गौ कसी का भंडाफोड़

पी पी एन  न्यूज

रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह

जहानाबाद/ फतेहपुर

पुलिस अधीक्षक प्रशांतवर्मा के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के पर्यवेक्षण में गौ तश्करों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत जहानाबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की दी हुई सूचना पर थानाक्षेत्र के ही पोजेपुर मुहल्ला स्थित सूर्या होटल के पीछे चल रहे गौकसी के अवैध अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए गौवध करते हुए तीन अभियुक्तों (गौ कसों) नूर मोहम्मद पुत्र जहूर अहमद निवासी मूलचन्दगली नईबस्ती कस्बा थाना जहानाबाद, फारुख पुत्र नूर अहमद निवासी मूलचन्द्र गली कस्बा थाना जहानाबाद व अतीक उर्फ बतिया पुत्र रफीक निवासी काजीटोला कस्बा थाना जहानाबाद को रँगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लगभग एक कुंतल गौ माँस व आलाकत्ल भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त पेशेवर गौ तश्कर हैं। जिनकी पुलिस को काफी अर्से से तलाश थी।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *