काकोरी में 6 लाख की चोरी का मामला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

crime news , apradh samachar
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, दो दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा।
चोरी की घटना को संदिग्ध बता रही पुलिस, पीड़ित ने की उच्चाधिकारियों से गुहार।
काकोरी लखनऊ। काकोरी के चक परेवा गांव में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर से करीब 6 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में घुसकर 5 लाख रुपये के जेवर और 1 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पीड़ित परिवार ने अब उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
चकपरेवा गांव के किसान लालाराम रावत ने बताया कि रविवार रात को उनके परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी कुछ अज्ञात चोर घर की छत के रास्ते अंदर घुस आए। चोरों ने कमरों में रखे बक्से और अलमारी के लॉकर तोड़कर उनकी पत्नी और बहू के गहने चुरा लिए। इसके साथ ही, घर में रखी एक लाख रुपये की नकदी भी चोर ले गए। यह रकम पीड़ित ने शनिवार को ही बैंक से निकाली थी।
लालाराम के बेटे विनोद रावत ने बताया कि पुलिस मौके पर जाँच के लिए आई थी, लेकिन 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही मुकदमा दर्ज हुआ। विनोद ने कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष बालियान पर घटना को छिपाने का आरोप लगाया है।
इस मामले में, काकोरी के इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments