पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

Prakash Prabhaw

पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक


ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


तिलहर । कोतवाली पुलिस की टीम ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और युवतियों को अपराध के प्रति जागरूक किया।

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मिशन शक्ति के अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस के एसआई ललित कुमार के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में जगह-जगह गोष्टी कर महिलाओं और युवतियों को समाज में होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया गया तो वहीं उन्हें इस बात की जानकारी भी दी गई कि आखिर वह अपराध के खिलाफ किस तरह से आवाज उठा कर अपराधी को सजा दिला सकती हैं। महिला कांस्टेबल निशा ने महिलाओं और युवतियों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा उनका पीछा किया जाना या फिर अश्लील फब्तियां कसे जाने पर वह पुलिस की मदद लेकर उक्त व्यक्ति को सबक सिखा सकती हैं।

इसके साथ ही सरकार द्वारा 1090 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिसके माध्यम से समाज में महिलाओं को न्याय और सुरक्षा दिलाने के लिए सरकार कदम उठा रही है। इस दौरान सलमान महिला कांस्टेबल नीलम आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *